कश्मीर की तर्ज पर उत्तराखंड में बना ट्यूलिप गार्डन, देखिए तस्वीरों में
उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक मुनस्यारी में कश्मीर की ही तरह का एक खास ट्यूलिप गार्डन बनकर तैयार हो गया है. इस गार्डन को वन विभाग की ओर से बनाया गया है, जहां देसी और विदेशी किस्म के हजारों फूल लगाए गए हैं.
2017 में प्रदेश का कार्यभार संभालने के बाद से मेरी सरकार की हर सम्भव कोशिश इस बात पर रही है कि हम हर क्षेत्र में ढांचागत सुधार के साथ साथ प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति का उपयोग जीविकोपार्जन के लिये भी करें और इसी क्रम में मुन्स्यारी ईकोपार्क की स्थापना की गई है । https://t.co/D8msO7zlo0
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) May 9, 2020
इस प्रॉजेक्ट को आम लोगों के लिए खोलने से पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. मुनस्यारी में जिस स्थान पर यह ट्यूलिप गार्डन विकसित किया गया है, उसके पीछे हिमालय की पंचाचुली पर्वत श्रृंखला है. तस्वीरों में यह पर्वत श्रृंखला बर्फ से ढंकी नजर आ रही है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा है कि उत्तराखंड का ये ट्यूलिप गार्डन दुनिया के सबसे बड़े बागानों में से एक होगा और इससे मुनस्यारी के क्षेत्र में पर्यटन को बड़ा विस्तार मिल सकेगा.
30 हेक्टेयर में फैले "Munsyari Nature Education and Eco Park Center" का एक हिस्सा ट्यूलिप गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है और यह पिथौरागढ़ में बन रहे ट्यूलिप गार्डन से अलग है। इस पार्क में Huts के साथ टेन्ट में रहने की सुविधा भी उप्लब्ध है। pic.twitter.com/uVMLklVoMj
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) May 9, 2020
पिथौरागढ़ जिले में पड़ने वाला मुनस्यारी उत्तराखंड के प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है. यह इलाका नैनीताल से करीब 264 किलोमीटर दूर है और हर साल यहां हजारों पर्यटक आते हैं.