आसानी से ट्रेन टिकट्स बुक करनी है तो डाउनलोड करें यह एप, एजेंट नहीं आएगा काम
लॉकडाउन की वजह से पिछले कई दिनों से भारतीय रेल ने यात्री ट्रेनों का परिचालन बैंड कर रखा था. लेकिन अब 12 मई से नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, रांची, मुंबई सेंट्रल, बेंगलुरु, बिलासपुर, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेनें चलेंगी. इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए टिकटों की बुकिंग भी ऑनलाइन शुरू हो गई है. टिकटों की बुकिंग IRCTC के जरिए होगी. बुकिंग किसी एजेंट से नहीं कराई जा सकती है। यानी अगर आपको यात्रा करनी है तो IRCTC पर आपका अकाउंट होना चाहिए.
ऐसे बनाइये अपना अकाउंट
सबसे पहले IRCTC की वेबसाइइट www.irctc.co.in पर जाएं या इसका एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें. इसके बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. वहां आपको सारी जानकारियां भरनी होंगी. यूजर नेम, पासवर्ड, नाम, पता, जेंडर, डेट आफ बर्थ, पेशा, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, सिक्योरिटी प्रश्न और उसका जवाब, भाषा आदि को ध्यान से भरें. इसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर सबमिट करें. एक नए पेज पर डॉयलॉग बॉक्स आएगा, जहां एक्सेप्ट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक किए जाने की जानकारी वाला पेज खुलेगा. आपके यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी ईमेल पर भेज दी जाएगी, जिसके बाद आप लॉग इन कर सकते हैं.
ऐसे करें बुकिंग
IRCTC की साइट पर जाकर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें. इसके बाद ‘Book Your Ticket’ पेज पर जाएं. वहां स्टेशन सर्च करें तो ट्रेन का विवरण मिलेगा. इसमें यात्रा की तारीख और किस क्लास में सफर करना है, इसे चुनें. इसके बाद उपलब्ध ट्रेन और उसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, जो ट्रेन उस दिन उपलब्ध हो उस पर क्लिक करें.
चयनित ट्रेन में ‘Book Now’ पर क्लिक करें. आपके सामने फॉर्म खुलेगा, उसमें यात्री डिटेल सही नाम, पता, उम्र और जेंडर के हिसाब से भरें.16 कैरेक्टर से ज्यादा नाम नहीं होने चाहिए. अगर आधार नंबर की जानकारी मांगी जाए तो उसे भी सही सही भरें. बुकिंग और कैंसिलेशन का फ्री SMS पाने के लिए पैंसेजर का मोबाइल नंबर भरें और ‘Next’ बटन पर क्लिक करें. कोई जानकारी बदलना चाहते हैं तो ‘Replan booking’ पर क्लिक करें.
अब पेमेंट ऑप्शन्स पर क्लिक करें. भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलिट आदि पेमेंट गेटवे में किसी एक को चुनें.
इसके बाद ‘Make Payment’ पर क्लिक करें. पेमेंट सफल होने के बाद आपके सामने टिकट कन्फर्मेशन का पेज खुलेगा. चाहें तो इसका प्रिंट निकालकर रख लें. SMS के जरिए आपको रिजर्वेशन का मैसेज भी मिलेगा.