अब इजराइल ने किया कोरोना वैक्सीन बना लेने का दावा
इजरायल के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि उनके देश ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बना ली है. रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्नेट ने अपने एक बयान में कहा कि इजरायल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने कोविड-19 का टीका बना लिया है. यह जानकारी द जेरूसलम पोस्ट ने दी है.
यह एंटीबॉडी कोरोना वायरस पर हमला करता है और इसे शरीर में खत्म कर देता है. उन्होंने कहा कि संस्थान अब एंटीबॉडी के लिए पेटेंट प्राप्त करने और इसके व्यापक पैमाने पर उत्पादन के लिए तैयारी कर रहा है. इस मामले में अब इजराइल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के साथ रक्षा मंत्रालय समन्वय करेगा.
इजरायल ने अब तक देश में 404,000 कोरोना सैंपल्स की जांच की है और उनमें से 16,246 संक्रमित पाए गए हैं. इस देश में कोरोना वायरस से अब तक 235 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले महीने बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने बताया था कि उसने मूषक पर एंटीबॉडी-आधारित वैक्सीन प्रोटोटाइप का परीक्षण शुरू कर दिया है. संस्थान उन लोगों से प्लाज्मा भी इकट्ठा कर रहा है, जो कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि यह शोध में मदद कर सकता है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।