चीन का कमाल, अब माउंट एवरेस्ट पर मिलेगा 5जी नेटवर्क

Spread the love

अब माउंट एवरेस्ट पर जाने वाले लोग 5 जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे. चीन ने गुरुवार को एवरेस्ट के अपनी तरफ वाले हिस्से पर बने बेस स्टेशन से इस सुविधा को शुरू कर दिया. 6500 मीटर की ऊंचाई पर बना बेस स्टेशन शुरू भी किया जा चुका है. इसका निर्माण चीन की सबसे बड़ी सरकारी टेलीकॉम कंपनी चाइना मोबाइल ने किया है. अब इस क्षेत्र में पर्यावरण की निगरानी भी आसान हो जाएगी. यानी लोग अब यहां से लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकेंगे.
चीन ने इससे पहले भी 5300 और 5800 मीटर की ऊंचाई पर बेस कैंप बना चुका है. नए बेस स्टेशन से माउंट एवरेस्ट के उत्तरी भाग में चोटी तक 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलेगी.

क्या होगा फायदा

इस सुविधा से पर्वतारोहण, रिसर्च, पर्यावरण की निगरानी और लाइवस्ट्रीमिंग के लिए बेहतर नेटवर्क मिलेगा. 5300 मीटर की ऊंचाई वाले बेस कैंप से शुरू हुई 5जी सुविधा का लाभ पर्वतारोही, पर्यटक और स्थानीय निवासी उठाएंगे. यहां डाउनलोड स्पीड 1.66 गीगाबाइट प्रति सेकंड और अपलोड स्पीड 215 मेगाबाइट प्रति सेकंड मिलेगी. इसके बाद 5800 और 6500 मीटर की ऊंचाई वाले बेस कैंपों से चढ़ाई के पूरे रूट पर नेटवर्क मुहैया कराया जा सकेगा.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  भावुक होते रोबोट
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange