बॉलीवुड के डुप्लीकेट्स की मदद को आगे आये सलमान, 163 हमशक्लों के खाते में डाले रुपये
कोरोना वायरस के कारण पिछले एक महीने से ज्यादा समय से बॉलिवुड में सब कामकाज ठप हैं. ऐसे में सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए. इसके अलावा सलमान ने बॉलिवुड ऐक्टर्स के ड्युप्लिकेट्स की भी काफी मदद की है. सलमान ने अपने जैसे दिखने वाले सागर पांडे के अलावा शाहरुख खान, आमिर खान, सनी देओल और नाना पाटेकर के जैसे दिखने वाले ऐक्टर्स की भी काफी मदद की है.
हाल में शाहरुख खान जैसे दिखने वाले और जूनियर शाहरुख खान नाम से मशहूर ऐक्टर राजू राहिकवार ने बताया है कि सलमान खान ने उनकी मदद की है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण वह काफी कठिन समय से गुजर रहे हैं. उनके लंदन और अमेरिका में शो होने वाले थे जो कैंसल हो गए. राजू की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया था. राजू के पास पैसे बिल्कुल खत्म हो गए थे और तभी उनके पास मेसेज आया कि सलमान की संस्था बीइंग ह्यूमन की तरफ से उनके अकाउंट में 3 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. राजू लगभग पिछले 20 सालों से अलग-अलग प्रोग्रामों में शाहरुख खान की मिमिक्री कर रहे हैं. सलमान ने अपने जैसे दिखने वाले सागर पांडे की मदद भी की है. उन्होंने बताया कि बॉलिवुड में स्टार्स के ड्युप्लिकेट्स की सलमान ने काफी मदद की है. सागर ने यह भी बताया कि सलमान की दी हुई मदद से वह अन्य जूनियर आर्टिस्ट की मदद भी करेंगे.
इससे पहले सलमान खान ने फेडरेशन की ओर से भेजे गए 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं. इसके अलावा वह आगे मई महीने में 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है. इसके अलावा उन्होंने भूखे मजदूरों के लिए ट्रकों में भर कर खाना भेजा था.