कोरोना महामारी के बीच सरकार ने एसी चलाने को लेकर जारी की है गाइडलाइंस
देश में कोरोना वायरस के संकट के बीच अब गर्मी का मौसम भी आ गया है. इस बीच लोगों ने घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. ऐसे में एसी चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. केंद्र सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है. सरकार का कहना है कि कोविड-19 महामारी के बीच घर में लगे एसी का तापमान 24-30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच होना चाहिए.
20 अप्रैल से केंद्र सरकार के ज्यादातर दफ्तर खुलना शुरू हो गए हैं. ज्यादातर दफ्तरों में एसी का इस्तेमाल किया जाता है. इसको ध्यान में रखकर भी गाइडलाइन जारी की गई है. घरों में एसी चलाते समय तापमान के अलावा कई दूसरी बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है.
साथ ही सरकार ने कहा है कि नमी की मात्रा 40-70 फीसदी के बीच होनी चाहिए. ये गाइडलाइन इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनर इंजीनियर्स ने तैयार की है. इसके बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने जारी की है.
एसी चलाते समय पंखा भी चलाएं, ताकि कमरे में हवा की गति बनी रहे
एसी वाले कमरे में खिड़की भी होनी चाहिए, खिड़की हल्की खुली रखें, ताकि फ्रेश हवा आती रहे
अगर एग्जॉस्ट फैन है तो इस्तेमाल करें, ताकि दूषित हवा बाहर जा सके
गर्मियों के मौसम में पहली बार एसी चलाने से पहले सर्विसिंग करा लें
अगर लंबे समय से एसी का इस्तेमाल नहीं किया गया है तो पहले इसकी सर्विसिंग करा लें. इसके अलावा उस जगह पर ज्यादा से ज्यादा वेंटिलेशन होना चाहिए, ताकि ताजी हवा का सकारात्मक दबाव बना रहे.