क्यों काट दिए गए रामायण के कुछ सीन, दूरदर्शन के सीईओ ने दिया जवाब
कोरोना लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर एक बार फिर से ‘रामायण’ का प्रसारण किया गया. लेकिन शनिवार के एपिसोड के बाद ‘रामायण’ के कुछ सीन को लेकर सवाल उठने लगे. दर्शकों ने शिकायत की कि रामायण के कई महत्वपूर्ण सीन गायब कर दिए गए हैं. वहीं, रावण के भाई अहिरावण वाले एपिसोड को प्रसारित ही नहीं किया गया.
ट्विटर पर एक यूजर ने प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर को टैग करते हुए पूछा कि सर अहिरावण और लक्ष्मण को रावण की दीक्षा वाले सीन क्यों कट कर दिए गए? इसपर शशि शेखर ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि कोई भी सीन कट नहीं किया गया है. ये सभी सीन्स ओरिजनल ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं थे.
Please note Doordarshan was given limited rights by the Rights Holders and media was aired in an as provided condition on a war footing despite the constraints of lockdown and without the luxury of timely previews etc . We will definitely explore for the future. https://t.co/JlrV8j9iTX
— Shashi Shekhar (@shashidigital) April 19, 2020
लेकिन इसके बाद भी कई लोगों ने यह शिकायत की. ‘रामायण’ के एक फैन ने लिखा कि ‘रामायण’ में कई सीन थे, जिन्हें एडिट कर दिया गया. जैसे- सेतु निर्माण के समय में आने वाली गिलहरी का सीन कट किया गया. ऐसा क्यों?
कुछ लोग यह भी पूछते नजर आए कि क्या ‘रामायण’ को यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया जाएगा? इसके जवाब में प्रसार भारती के सीईओ ने कहा कि दूरदर्शन को ‘रामायण’ के लिमिटेड राइट्स मिले हैं. हम भविष्य में क्या हो सकता है, इस बारे में जरूर देखेंगे.