लॉकडाउन में डिप्रेशन को ऐसे कहें बाय बाय | वो डराता है, पर डरने का नहीं | सेहत 2 मिनट |
Episode 44 : कोरोना वायरस (Virus) के संक्रमण ( infection ) के खतरे को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन ( lockdown ) किया गया है. इसके कारण कई लोगों के मन में एक डर ( fear ) समा गया है. इसके कारण कुछ लोग डिप्रेशन ( depression ) में भी चले गये हैं. ऐसे में इस समय साहस ( courage ) को बनाये रखना जरूरी है और डट कर कोरोना का सामना करना है. ऐसे में डिप्रेशन ( depression ) को कैसे दूर करें इसके बारे में बता रही हैं डॉ बिंदा सिंह (Dr Binda singh).