कोरोना वायरस को रोकेगा होमियोपैथी, सरकार का सुझाव | सेहत 2 मिनट | डॉ राजीव वर्मा

Spread the love

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Episode 35 : कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है. मंत्रालय की एडवाइजरी में कोरोना वायरस से बचने के लिए होम्योपैथिक दवाओं के नाम बताये गये हैं. साथ ही यूनानी दवाओं की भी मदद लेने की सलाह दी गयी है. आयुष मंत्रालय की  एडवाइजरी में आयुर्वेदिक दवाओं के प्रयोग की सलाह भी दी गयी है. खतरे को टालने के लिए होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 को खाली पेट तीन दिन तक लेने की सलाह दी गयी है. एडवाइजरी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी बताये गये हैं.

कोरोना वायरस के लिए बतायी गयीं सावधानियां-

– स्वच्छ रहें और अपने आस-पास गंदगी न फैलने दें

– करीब 20 सेकेंड तक साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं.

– सदंग पनिया (मुस्ता, परपट, उशीर, चंदन, उदीच्य और नागर से तैयार पानी) का सेवन करें। इसमें 10 ग्राम पाउडर को 1 लीटर पानी में तब तक उबालिए

जबतक इसका पानी आधा न रह जाए। फिर इसे बोतल में भरकर प्यास लगने पर पिएं।

– आंख, नाक या मुंह पर हाथ लगाने के तुरंत बाद हाथ धोएं.

– रोगी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें.

– खांसी या छींकते समय मुंह पर हाथ जरूर रखें. इसके बाद साबुन से हाथ अच्छी तरह धोएं.

– सार्वजनिक स्थल और कार्य स्थल के अलावा बाहर घूमते वक्त मुंह पर N95 मास्क जरूर पहनें.

– कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर मास्क पहनें और अपने नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें.

READ  ज्यादा चीनी वाले ड्रिंक्स से लोग दे रहे हैं इन बीमारियों को न्योता

अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

http://facebook.com/wordtoword.in
हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कीजिए

https://www.instagram.com/wordtowordnews/
हमारे ट्विटर एकाउंट को फॉलो कीजिए

https://mobile.twitter.com/wordtowordnews

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange