लॉकडाउन में टली रणबीर और आलिया की शादी, इस दिन हो सकती है
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें लगातार उड़ती रहती हैं. अब इनकी शादी को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. कोरोना लॉकडाउन की वजह से दोनों की शादी टाल दी गई है और अब यह दिसंबर के महीने में मुंबई में होनी तय हुई है.
रणबीर और आलिया की शादी पहले डेस्टिनेशन वेडिंग होने वाली थी. लेकिन अब परिवार इनकी शादी मुंबई में करने की प्लानिंग कर रहा है. ऋषि कपूर का स्वास्थ्य भी अब बेहतर है. सेलिब्रेशन के लिए सभी तैयार भी हैं. ऐसे में उम्मीद है 21 दिसंबर से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी, जो कि आगे के चार दिन तक चलेंगी. लेकिन यह तारीख भी अभी पक्के तौर पर तय नहीं की गई है.
लॉकडाउन के बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में रह रहे हैं. अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दोनों पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 4 दिसंबर, 2020 को रिलीज होगी.