क्या है बियर मार्केट जिसमें प्रवेश कर गया है भारतीय शेयर बाजार
स्टॉक मार्केट में दो तरह के लोग यानी निवेशक होते है. एक को बुल तो दूसरे को बियर कहा जाता है. ऐसे लोग बुल्स कहे जाते हैं जो स्टॉक खरीदते हैं और आशा करते है कि जब मार्केट ऊपर जायेगा तो बेच कर लाभ कमा सकते हैं. दूसरे ऐसे लोग बियर्स कहे जाते हैं जिनको लगता है कि मार्केट गिरने वाला है, इसलिए वो स्टॉक बेचते हैं और ऐसे में कुछ लोग शॉर्ट सेलिंग करके भी लाभ कमाते हैं.
स्टॉक मार्केट के सम्बन्ध में बुल्स और बियर्स का कुछ अलग अर्थ होता है. बुल्स का अर्थ होता है तेजी, और बियर्स का अर्थ होता है मंदी. इस तरह स्टॉक मार्केट में बुलिश का अर्थ है स्टॉक में तेजी की अवस्था, और बियरिश का अर्थ है स्टॉक में मंदी की अवस्था.
ऐसा नाम रखने की वजह भी अनूठी है. बुल्स यानि बैल हमेशा अपने शिकार पर नीचे से ऊपर की तरफ हमला करता है. इसीलिए स्टॉक मार्केट में जब कोई शेयर नीचे से अचानक ऊपर जाता है, तो उसे बुल्स कहा जाता है.
वहीं बियर्स यानि भालू हमेशा अपने शिकार पर ऊपर से नीचे की तरफ हमला करता है. इसीलिए जब कोई शेयर नीचे की तरफ गिरने लगता है, तो उसे बियर्स कहा जाता है. वर्तमान में कोरोना वायरस के दुनिया भर में प्रकोप के बाद शेयर बाजार बियर्स वाली स्थिति में आ गया है.