42 भाषाओं में स्टोरी सुनाएगी गूगल असिस्टेंट, बस देना होगा ये कमांड
गूगल ने अपने वॉयस असिस्टेंट का नया फीचर रीड आउट लाउड लॉन्च कर दिया है. अब गूगल असिस्टेंट यूजर को 42 भाषाओं में वेबपेज, न्यूज स्टोरी और ब्लॉग पढ़कर सुनाएगी. गूगल ने सीईएस 2020 में इस फीचर के बारे में अनाउंस किया था. इस फीचर को दुनियाभर के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
देना होगा यह कमांड
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ‘हे गूगल, रीड दिस पेज’ या ‘हे गूगल, रीड इट’ कहना होगा. यह कमांड सुनते ही गूगल असिस्टेंट वेबपेज के कंटेंट को जोर-जोर से पढ़ना शुरू कर देगी. यूजर इसकी आवाज को अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकेंगे. इतना ही नहीं ये पेज पढ़ते-पढ़ते उसे ऑटोमैटिकली स्क्रॉल भी करेगी और पढ़े जा चुके शब्दों को हाईलाइट भी करती जाएगी.
आप अपने सुविधानुसार गूगल असिस्टेंट के पढ़ने की स्पीड और आवाज को भी कंट्रोल कर सकेंगे. इसकी आवाज को भी अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं. यानी ये उसी तरह से शब्दों का उच्चारण करेगी जैसे जोर-जोर से पढ़ते समय यूजर करता है.
अगर वेबपेज किसी और भाषा में हैं तो आप गूगल असिस्टेंट को उसे अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने का आदेश भी दे सकते हैं. गूगल असिस्टेंट का यह नया फीचर 42 स्थानीय भाषा को सपोर्ट करता है. इसमें ट्रांसलेशन मेनू में जाकर अपनी पसंदीदा भाषा सिलेक्ट की जा सकती है, उसके बाद असिस्टेंट उसी भाषा में सारे पेज पढ़ेगी.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।