बरेली को मिला है 200 किलो का 8 लाख का झुमका
1966 में आयी फिल्म ‘मेरा साया’ का गीत ‘झुमका गिरा रे…’ इतना पॉपुलर हुआ कि बरेली शहर ‘झुमकों’ के लिए मशहूर हो गया. अब बरेली को फाइनली झुमका मिल गया है. इस विशाल झुमके को शहर में एनएच-24 के जीरो प्वाइंट पर सजाया गया है, जो अब बरेली की शान बढ़ा रहा है.
इस झुमके को 14 फीट की ऊंचाई पर लगाया गया है, जिसका भार 200 किलोग्राम है. इस झुमके में रंगीन पत्थर जड़े गए हैं. साथ ही, इसमें आपको शहर की मशहूर ‘जारी’ कारीगरी की छाप भी नजर आएगी.
#Bareilly finally got its lost #jhumka as BDA installed a replica in the city on Saturday. 'Jhumka gira re, Bareilly ke Bazaar mein,' the Asha Bhosle song filmed on actress Sadhna for the 1966 film 'Mera Saaya' immortalized Bareilly for generations of movie goers. pic.twitter.com/Vpw64qQNEw
— Priyangi Agarwal (@priyangiaTOI) February 8, 2020
मेरा साया’ फिल्म की सिल्वर जुबली पर इस खास झुमके का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस प्रोजेक्ट पर ‘बरेली विकास प्रधिकरण’ ने करीब 18 लाख रुपये खर्च किए- झुमके की लागत 8 लाख है जबकि 10 लाख मुख्य स्ट्रक्चर के आस-पास की जगह को खूबसूरत बनाने पर खर्च किए गए. बीडीए अधिकारियों के मुताबिक, यह परियोजना ना सिर्फ पर्यटकों को आकर्षित करेगी, बल्कि शहर के पारंपरिक शिल्प को भी बढ़ावा देने का भी काम करेगी.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।