गूगल मैप्स बताएगा बस और मेट्रो में आपको सीट मिलेगी या नहीं, जानिये ये फीचर

Spread the love

गूगल मैप्स अब आपको रास्ते से गुजरते समय बीच में पड़ने वाले रेस्त्रां की न सिर्फ जानकारी देगा, बल्कि यह भी बताएगा कि वहां भाेजन के मैन्यू में शाकाहारी, मांंसाहारी, जैन, वेगन या काॅन्टीनेंटल आदि में से क्या विकल्प है. मैप्स यह भी बताएगा कि आपने जाे रेस्त्रां चुना है, उसमें अभी भीड़ है या आपको टेबल मिल जाएगी. यह भी जान सकेंगे कि यूजर्स काे अगली मेट्रो, बस या लोकल ट्रेन में सीट मिल पाएगी या नहीं. लाइव व्यू का फीचर भी शुरू किया गया है. हालांकि यह उन्हीं देशों में मिलेगा, जहां स्ट्रीट व्यू मौजूद है. अभी यह भारत में उपलब्ध नहीं है.

8 फरवरी को थी 15 वीं वर्षगांठ

8 फरवरी को गूगल मैप्स की 15वीं वर्षगांठ थी. दुनियाभर में राेज गूगल मैप्स की मदद से लाेग औसतन 100 कराेड़ किलोमीटर का सफर करते हैं. गूगल मैप्स ने पिछले साल बस, मेट्रो और लोकल ट्रेन में भीड़ की संभावना वाला फीचर शुरू किया था. यह सफल रहा. अब महिलाओं के लिए कोच है या नहीं, बस-कोच में गार्ड, रूट पर सीसीटीवी कैमरे हैं या नहीं, यह जानकारी भी मिलेगी.

3 की बजाय पांच टैब

गूगल मैप्स अभी करीब 220 देशों में उपलब्ध है. इसके 14 फीचर ऐसे हैं, जिन्हें या तो पहले भारत में शुरू किया गया या भारत के बाद दूसरे देशों में वह फीचर जोड़ा गया. गूगल मैप के बाॅटम में अब सेव्ड, कंट्रीब्यूट और अपडेट्स टैब भी हाेंगे. एक्सप्लोर और कम्यूट टैब पहले से थे. सेव्ड टैब में आपकी यात्राओं का विवरण रहेगा. कंट्रीब्यूट में यूजर फोटो या रिव्यू से स्थान विशेष की जानकारी जाेड़ सकेंगे. अपडेट्स में रिव्यू व कंटेंट होंगे. गूगल के मुताबिक अब यूजर ज्यादा टेढ़े सवाल पूछने लगे हैं, इसलिए रिव्यू व कंटेंट की जरूरत पड़ी.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange