पहली बार हिंदी में कब और क्यों छपा था बजट
बजट पेपर पहले राष्ट्रपति भवन में ही छापे जाते थे. लेकिन साल 1950 में बजट पेपर लीक हो जाने के बाद से इन्हें दिल्ली के मिंटो रोड स्थित सिक्योरिटी प्रेस में छापा जाने लगा. साल 1980 से बजट पेपर नॉर्थ ब्लॉक से प्रिंट होने लगे.
शुरुआत में बजट को अंग्रेजी में बनाया जाता था. लेकिन साल 1955-56 से बजट दस्तावेज हिन्दी में भी तैयार किए जाने लगे. साल 1955-56 में बजट में पहली बार कालाधन उजागर करने की योजना शुरू की गई थी.
जिसे तत्कालीन वित्त मंत्री सी.डी. देशमुख ने पेश किया था. बजट के साथ ही वार्षिक वित्तीय ब्योरा भी हिंदी में छापा गया था. सी.डी. देशमुख आरबीआई के पहले भारतीय गवर्नर भी थे.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।