कौन हैं पेशेवर घुड़सवार नायल, जो बनने वाले हैं बिल गेट्स के दामाद
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स ने सगाई कर ली है. 23 साल की जेनिफर ने 28 साल के मिस्र के घुड़सवार नायल नस्सार के साथ सगाई की घोषणा बुधवार को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर की. जेनिफर ने लिखा, ‘नायल नस्सार…तुम अपनी तरह के एक ही हो…करोड़ों बार हां.’ इसके साथ ही नस्सार ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘उसने हां कहा.’
चार साल की डेटिंग के बाद जेनिफर और नस्सार ने सगाई की है. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि वह शादी कब करेंगे. गेट्स अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
2009 में कैलिफोर्निया आया था नस्सार का परिवार
नस्सार ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति महसूस कर रहा हूं. मेरे लिए तुम वह सबकुछ हो, जिसके बारे मैं सोच सकता हूं.’ नायल मूल रूप से मिस्र के रहने हैं. उनका बचपन कुवैत में बीता. उनके पिता बिजनेसपर्सन हैं. नस्सार ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट और इकॉनोमिक्स में डिग्री ली है. वह घुड़सवारी करते हैं. विश्व स्तरीय कई प्रतिस्पर्धाओं में वे शो जम्पर रह चुके हैं. उनका परिवार 2009 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में बस गया था.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।