10 जनवरी को होने जा रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण, जानिए इसकी खासियत

Spread the love

साल 2019 का अंत सूर्य ग्रहण की दिलचस्प खगोलीय घटना ‘रिंग ऑफ फायर’ के साथ हुई थी अब इस साल की शुरुआत में ही आपको वोल्फ मून ग्रहण देखने को मिलेगा. यह उत्तरी अमेरिका में नहीं बल्कि यूरोप, अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार 10 जनवरी को देखने को मिलेगा. इस ग्रहण की खास बात यह है कि यह उपच्छाया ग्रहण होगा. इस साल चार उपच्छाया चंद्र ग्रहण होंगे.

क्या है उपच्छाया ग्रहण

उपच्छाया ग्रहण वो ग्रहण होता है जो पूर्ण ग्रहण और आंशिक ग्रहण के मुकाबले काफी कमजोर होता है. इसे हम साफतौर पर नहीं देख सकते हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार ये ग्रहण 10 जनवरी की रात में शुरू होगा. 12 बजे के बाद अगली तारीख यानी 11 जनवरी लग जाएगी. इसमें चंद्रमा के आगे धूल की एक परत-सी छा जाएगी. यह चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को रात 10:37 बजे शुरू होगा और  02:42 am तक चलेगा. यानी यह पहला ग्रहण चार घंटे 5 मिनट तक चलेगा.

क्या रहेगा समय

लंदन: 7:10 p.m. 10 जनवरी
यूरोप: 8:10 p.m. 10 जनवरी
Cairo: 9:10 p.m. 10 जनवरी
मॉस्को: 10:10 p.m.10 जनवरी
दुबई: 11:10:02 p.m 10 जनवरी
नई दिल्ली: 12:40 a.m. 11 जनवरी
शंघाई: 3:10 a.m. 11  जनवरी
पर्थ: 3:10 a.m. 11 जनवरी

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  कोरोना संकट के बीच नहीं मनेगा महाराष्ट्र में गणपति उत्सव, बनेगा रक्त और प्लाज्मा दान शिविर
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange