क्या है मर्री मैन कलाकृति का रहस्य, नासा ने जारी की तस्वीर
NASA ने Operational land imager satellite से ऑस्ट्रेलिया की ‘Marry Man’ कलाकृति की फोटो ली है. कलाकृति मध्य-दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में मैरी बस्ती से 60 किलोमीटर दूर पश्चिम के पठार में स्थित है. आदिवासी शिकारी की 3.5 किलोमीटर लंबी कलाकृति को बनाने वाले की जानकारी नहीं है. 22 साल पहले एक पायलट को मिली कलाकृति संरक्षित नहीं होने के चलते 2016 से मिटनी शुरू हो गयी थी. लेकिन तभी कुछ लोगों ने इसे वापस उकेरने का काम शुरू किया और इस तरह इस कलाकृति को नवजीवन मिला. इसके लिए इस क्षेत्र में पेड़ लगाए जा रहे हैं. मैरीवासी अब कलाकृति को संरक्षित कर रहे हैं. इस कलाकृति को बनाने वाले के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है. इसके बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 5000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की जा चुकी है.