सबसे बेकार क्रिसमस गिफ्ट पर भी बच्ची हो गयी खुश, वीडियो हो रहा है वायरल
क्रिसमस के मौके पर एक माता-पिता ने अपनी 2 साल की बेटी को क्रिसमस से पहले एक तोहफा दिया लेकिन इस पर उनकी बेटी ने जिस तरह से रिएक्ट किया, उस रिएक्शन की उन्हें भी उम्मीद नहीं थी.
एलजीएनडी नाम के शख्स ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में 2 साल की बच्ची एक गिफ्ट को खोलते हुए नजर आ रही है, जिसमें एक केला है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,”क्रिसमस पर देने के लिए यह सबसे बेकार तोहफा है”. हालांकि, जैसे ही बच्ची को पता चलता है कि इस गिफ्ट में एक केला है वह काफी खुश हो जाती है.
2 साल की बच्ची इस तोहफे को देख काफी खुश हो जाती है और वीडियो में वह यह कहते हुए भी नजर आती है कि, मैं बहुत खुश हूं. इसके साथ ही वह अपनी मां से कहती है कि मुझे केले को छील कर दो. किसी भी बच्चे का यह रिएक्शन बेहद ही खूबसूरत है. इस वजह से ट्विटर पर कई लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो:
I Tried Giving My Daughter The Worst Xmas Gift Ever & I Didn’t Expect This Reaction ? pic.twitter.com/44cJytI83m
— LGND (@iamlgndfrvr) December 20, 2019
2 साल की इस बच्ची के रिएक्शन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस बच्ची ने लोगों का दिल जीत लिया है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।