आपके ट्विटर एकाउंट पर खतरा, ट्विटर ने जारी की चेतावनी
अगर आप ट्विटर यूज करते हैं तो आपको भी अपने ट्विटर ऐप को अपडेट कर लेना चाहिए. दरअसल शुक्रवार को जब टि्वटर यूजर्स ने अपने ट्विटर ऐप को ओपन किया तो उन्हें एक सिक्योरिटी का मैसेज मिला जिसमें उन्हें अपडेट करने के लिए कहा गया.
टि्वटर ने भी ब्लॉग पर अपडेट जारी करके इसके बारे में जानकारी दी है. ट्विटर का कहना है कि सिक्योरिटी इश्यूज के चलते ऐसा किया गया है. ट्विटर को अपडेट करना इसलिए जरूरी है क्योंकि जो बेड code इसमें डाले गए हैं वह ट्विटर के चलने में परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं. इसके कारण डायरेक्ट मैसेजेस और ट्वीट करने में परेशानी आ सकती है.
अतः इन परेशानियों से बचने के लिए आपको जल्द ही एप को अपडेट कर लेना चाहिए. हालांकि ट्विटर ने यह भी कहा है इससे किसी के एकाउंट को कोई खतरा नहीं मिला है. लेकिन भी सुरक्षा के लिहाज से अपडेट कर लेना बेहतर होगा.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।We recently fixed a vulnerability within our Android app. To keep your account safe, please update your app as soon as possible. The update is available here: https://t.co/ImcsssBt9b
— Twitter Support (@TwitterSupport) December 20, 2019