पैरों पर बैंडेज बांधकर दौडी यह बच्ची, जीते 3 गोल्ड मेडल
फिलीपींस की11 साल की एथलीट की कामयाबी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उसने बिना जूते के पैरों में बैंडेज बांध कर गोल्ड मेडल जीते. दरअसल इलोइलो प्रांत के स्थानीय स्कूल में इंटर स्कूल एथलीट्स मीट का आयोजन किया गया. इसमें 11 साल की रिया बुलोस ने बिना जूतों के स्कूल की 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर की रेस में हिस्सा लिया. तीनों कैटेगरी में उसने गोल्ड मेडल जीत सबको हैरान कर दिया.
Help me connect with her please. https://t.co/clxKKpBXdP
— Jeff Cariaso (@thejet_22) December 10, 2019
रिया की इस सफलता को इलोइलो स्पोर्ट्स काउंसिल मीट के कोच प्रेडीरिक बी वैलेनजुएला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. पोस्ट में रिया ने जूते नहीं पहने हैं. वह जूतों की जगह पैरों में बैंडेज बांधे दिख रही है. बैंडेज पर नाइकी लिख लिया था.
यह पोस्ट वायरल होने पर सैंकड़ों यूजर्स ने रिया के लिए नए जूते ऑफर किए. एक यूजर्स ने फोटो शेयर कर नाइकी से बच्ची की मदद के लिए आगे आने को भी कहा है. इसके बाद एक बास्केटबॉल स्टोर के मालिक ने ट्विटर यूजर्स से एथलीट का नंबर मांगा और रिया बुलोस तक मदद पहुंचाई.
रिया की तस्वीर ट्वीटर और इंटाग्राम समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी हजारों बार शेयर हुई है, जिसमें यूजर्स ने रिया के साहस की तारीफ की है.