पाकिस्तान में मिले 3000 साल पुराने अवशेष, सिकंदर काल के अवशेष मिलने की संभावना
पाकिस्तान और इटली के पुरातत्वविदोंने 3000 साल पुराने शहर की खोज की है. दोनों देशों की टीम ने उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में संयुक्त रूप से खुदाई की. विशेषज्ञों ने उत्खनन में सिकंदरके अवशेष मिलने की संभावना जताई है.
सिकंदर ने यहां कई किलों का निर्माण करवाया
पांच हजार साल पुरानी सभ्यता और कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में ‘बेजीरा’ नाम केशहर की खोज की गई है. उत्खनन में प्राचीन काल के मंदिर, सिक्के, स्तूप, बर्तन और हथियार मिले हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि सिकंदर 326 ईसा पूर्व में अपनी सेना के साथ पाकिस्तान के स्वात आया था. सिकंदर ने ओडीग्राम में हुए युद्ध में विरोधियों को हराया और बेजीरा शहर और किले का निर्माण करवाया था.
विशेषज्ञों को खुदाई में सिकंदर के काल से पहले भी शहर में जीवन होने के सबूत मिले. सिकंदर से पहलेइंडो-ग्रीक, बौद्ध, हिंदू लोग शहर में रहते थे.