नदी में तैरते होटल को देख लोगों ने समझा बाढ़ में बहकर आयी इमारत, देखिये वीडियो
Things that happen in China. A five-story "building" was spotted cruising along the Yangtze River back in November 2018. The "building" was actually a floating restaurant. Authorities said the restaurant needed to relocate due to policies changes https://t.co/hYsDqkVQLg pic.twitter.com/zmtXyNeWYC
— Massimo (@Rainmaker1973) July 29, 2019
चीन की यांग्त्जी नदी में तैरती पांच मंजिला इमारत का वीडियो वायरल हो गया है. इमारत में होटल संचालित है. इसे टोइंग बोट की मदद से करीब एक किलोमीटर दूर आगे बीच नदी में स्थापित किया गया है. इसे शिफ्ट करते हुए वीडियो के जारी होने के बाद लोगों को यकीन हुआ कि इसे विधिवत तरीके से हटाया गया है. वरना, लोग यही समझ रहे थे कि यह भयंकर बाढ़ में बहकर यहां तक आ गया है.
पहले यह तैरता होटल जहां था, वहां नदी का पानी काफी कम रहता था. इसलिए अब इसे वहां से हटाकर नदी के बीच में रखा गया है.
पिछले साल नवंबर में यांग्त्ज़ी नदी के किनारे एक पांच-मंजिला ‘इमारत’ को तैरते हुए देखा गया था. अधिकारियों के मुताबिक नीतियों में बदलाव के कारण इस होटल को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की जरूरत पड़ी.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।