इस पार्क में 4 घंटे से ज्यादा रहने पर लगेगा दोगुना चार्ज
वेस्ट टू वंडर पार्क में बढ़ती भीड़ को देखते हुए फैसला लिया गया है कि चार घंटे से अधिक समय तक यहां रुकने वाले पर्यटकों से दोगुना शुल्क वसूला जाएगा. इसके लिए निगम ने ‘क्यूआर कोड’ टिकट की व्यवस्था शुरू की है. अगले सोमवार से यह व्यवस्था स्थायी कर दी जाएगी.
दर्शकों को प्रवेश के साथ निकास के समय भी क्यूआर कोड वाला टिकट स्कैन कराना होगा. इस दौरान अगर चार घंटे से ज्यादा समय पाया गया तो व्यक्ति को दो टिकटों का शुल्क चुकाना होगा. अभी तक इस प्रकार की व्यवस्था दिल्ली मेट्रो में लागू है, जहां स्टेशन के अंदर रहने के लिए समयसीमा तय है.
वेस्ट टू वंडर पार्क के बढ़ते क्रेज को देखते हुए निगम ने इसके टिकटों की ऑनलाइन बिक्री का फैसला किया है. निगम अधिकारियेां का कहना है कि 15 से 20 दिन में यह सुविधा शुरू हो जाएगी.