महाराष्ट्र के इस कलेक्टर ने क्यों लगाया खुद पर 5000 का जुर्माना
महाराष्ट्र के बीड जिले के कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडे ने सोमवार को प्लास्टिक कप के इस्तेमाल पर अपने विभाग की गलती मानते हुए खुद पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया.
दरअसल, कलेक्टर ऑफिस में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन वापसी की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,इस दौरान पत्रकारों को चाय देने के लिए प्लास्टिक के कप का इस्तेमाल किया गया था. तभी एक पत्रकार ने कलेक्टर को राज्य में प्लास्टिक बैन का हवाला देते हुए प्लास्टिक कप में चाय देने पर सवाल किया. इसके बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया. कर्मचारियों ने प्लास्टिक के कप को हटा लिए.
कलेक्टर ने कहा-हम नाकाम रहे
इसके बाद कलेक्टर आस्तिक ने खुदपर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया. महाराष्ट्र में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध है. इतना ही नहीं लोगों में जागरुकता लाने के लिए चुनाव आयोग ने भी इसे बैन किया हुआ है. विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी उम्मीदवार अपने प्रचार में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.
एक हफ्ते में यह दूसरा जुर्माना
बीते आठ दिनों में बीडकलेक्टर कार्यालय में प्लास्टिक बैन के उल्लंघन से जुड़ी यह दूसरी घटना है. दरअसल, एक उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने लिए पॉलीथीन में रुपए लेकर आया था. तब कलेक्टर ने उस पर5000 रुपए का जुर्माना लगाया था.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।