वॉर ने सबको किया पस्त, तीन दिन में बटोरे 100 करोड़
हाल ही में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने तीन दिन में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. यह कलेक्शन हिंदी, तमिल और तेलुगु की कमाई को मिलाकर है. वॉर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. यह उपलब्धि हासिल करने वाली यशराज बैनर की पांचवीं फिल्म है. इस बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट में कलेक्शन से जुड़ी जानकारी शेयर की है. 4000 स्क्रीन्स पर शेयर हुई ‘वॉर’ ने तीन दिन की अपनी शानदार कमाई के साथ इस साल अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है. वीकेंड में इस फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है. हिंदी वर्जन ने 96 और तमिल, तेलुगु वर्जन ने 4.15 करोड़ बटोरे हैं. इससे पहले धूम 3, सुल्तान, टाइगर जिंदा है और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 3 दिन में 100 करोड़ कमाये थे.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।