क्या आपकी कॉल सिर्फ 25 सेकेंड रिंग होती है, वजह जानिए यहां

Spread the love

आप जब किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करते हैं तो क्‍या आपकी कॉल सिर्फ 25 सेकंड में कट जाती है? क्‍या आप भी इस समस्‍या से जूझ रहे हैं. लेकिन यह आपके फोन की प्रॉब्‍लम नहीं है बल्कि टेलिकॉम कंपनियों ने ही इसे शुरू किया है. एयरटेल और वोडाफोन आइडिया  ने अपने नेटवर्क से बाहर जाने वाली कॉल पर घंटी बजने का समय घटाकर अब मात्र 25 सेकंड कर दिया है. आमतौर पर यह समय 40 से 45 सेकंड होता है. लेकिन प्रतिद्वंदी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा के कारण उन्‍होंने ऐसा किया.

ऐसा करने के पीछे मकसद कॉल जुड़े रहने के समय के मुताबिक उस पर लगने वाले इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क (IUC) की लागत घटाना भी है.

क्‍या है IUC

IUC किसी एक नेटवर्क को दूसरे नेटवर्क पर दी जाने वाली सेवाओं पर दिया जाता है. इसमें जिस नेटवर्क से कॉल की जाती है वह कॉल पहुंचने वाले नेटवर्क को यह शुल्क अदा करता है. अभी इसकी दर 6 पैसा प्रति मिनट है. एयरटेल ने ट्राई को इसके बारे में बता दिया है. वोडाफोन आइडिया ने भी चुनिंदा परिक्षेत्रों में फोन की घंटी बजने की अवधि घटाने का निर्णय किया है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  बिहार झारखंड के छात्रों ने बनायी बाइक एम्बुलेंस, सिर्फ 3 मिनट में फिक्स होती है किसी भी बाइक में
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange