मंगल ग्रह पर रहना चाहते हैं तो कीड़े खाने की आदत डालिए
मंगल पर जीवन खोजने और वहां कालोनी बसाने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं. ऑक्सीजन और भोजन के विकल्प के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. इसी क्रम में एक शोध में बताया गया कि मंगल पर खाना का बेहतर स्रोत कीड़े हो सकते हैं. इसके अलावा लैब में बना मीट और डेयरी उत्पाद भी विकल्प हो सकते हैं.वैज्ञानिकों ने आटे में पैदा होने वाले छह पैर वाले कीड़े के बारे में जानकारी दी है, जिसे खाया जा सकता है.
पानी और ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में
मंगल ग्रह पर सौर ऊर्जा, बर्फ और कार्बन डाइऑक्साइड है. इससे पानी और ऑक्सीजन की अच्छी खासी मात्रा तैयार की जा सकती है. फिर भी वहां भोजन का मुख्य स्रोत तैयार करने में बहुत वक्त लगेगा. खासकर तब जब वहां 10 लाख लोगों की कॉलोनी बसाने की योजना है.
यदि मंगल पर एक कीट फार्म को तैयार कर लिया जाए तो यह खाने की जरूरतों को पूरा कर सकता है, क्योंकि कीट बहुत कम पानी पर जिंदा रहते हैं और वे कैलोरी के बेहतर स्रोत होते हैं. बीते कुछ सालों से स्पेसएक्स जैसी धनी और निजी स्पेस कंपनियों ने मंगल ग्रह पर मानव कॉलोनी बसाने के प्रयासों को गति दी है. ये कंपनियों लाल ग्रह पर 50 से 100 सालों में एक पूरी सभ्यता को विकसित करना चाहती हैं.