पानी की बचत करने पर बच्चों को मिलेंगे रिजल्ट में एक्स्ट्रा नंबर, इन स्कूलों में हुई है शुरुआत
स्कूली बच्चों में पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता आये, इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पानी बचाओ, अतिरिक्त अंक पाओ अभियान शुरू किया है. जो छात्र जल संरक्षण और पर्यावरण पर काम करेंगे उन्हें अब स्कूल की परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे. इतना ही नहीं ऐसे छात्र और छात्राओं के अंक पत्र पर भी इसे दर्ज किया जायेगा.
सीबीएसई की मानें तो हर स्कूल को अपने स्तर से जल संरक्षण करना है. इसके लिए स्कूल अलग से विशेष कक्षा और जागरूकता कार्यक्रम चला सकते हैं. जो भी छात्र और छात्राएं जल संरक्षण पर काम करेंगे, उन्हें हर दिन कुछ प्वाइंट दिये जाएंगे. इन प्वाइंटों को जोड़कर स्कूल के फाइनल एग्जाम के रिजल्ट में जोड़ कर अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे.
ये अतिरिक्त अंक स्कूल की परीक्षा में ही दिये जायेंगे. बोर्ड की इस पहल को राजधानी पटना के कई स्कूलों ने अपनाया है. स्कूल में हर दिन जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधे लगाये जा रहे हैं. पटना के कई स्कूलों में हर दिन एक लीटर पानी बचाने का काम शुरू किया गया है. जो बच्चे सबसे ज्यादा पानी बचाते हैं, उन्हें प्वाइंट दिया जाता है.