ट्रैफिक चालान ने बचने के लिए निकाला अनोखा तरीका, पुलिस रोकने के बजाय सीधे जाने देती है
केंद्र सरकार ने यातायात नियम को सख्त बनाते हुए मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 संसद से पास कराया था. इसके बाद से यातायात नियम में बहुत ही सख्त प्रावधान करते हुए जुर्माना राशि में भारी बदलाव किया था. नया नियम लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस रूल्स न मानने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और भारी जुर्माना वसूल रही है.
ऐसे में वडोदरा के एक शख्स राम शाह ने जुर्माना राशि ने बचने के लिए अलग ही तरीका खोज निकाला है. राम शाह ने अपने हेलमेट पर गाड़ी से संबंधित सभी कागजों को चिपका लिया है, ताकि उन्हें किसी भी तरह का जुर्माना न देना पड़े. दरअसल बीमा कंपनी में एजेंट हैं और उन्हें दिन भर बाइक से सफ़र करना पड़ता है. इस दौरान उनसे नए नियम के तहत जुर्माना न वसूला जा सके इसलिए उन्होंने गाड़ी की आरसी, बीमा, पीयूसी प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस को अपने हेलमेट पर चिपका रखा है.
Gujarat: R Shah, a resident of Vadodara has pasted his driving license, RC, insurance & other documents on his helmet. Says, "Helmet is the first thing I put on before riding a bike, that's why I pasted all documents on it so I don't face any fines as per new traffic regulations" pic.twitter.com/OezdsV1ONT
— ANI (@ANI) September 10, 2019
इसलिए अब, जब भी कोई ट्रैफिक पुलिस अधिकारी उसे रोकता है, तो उसके सभी दस्तावेज हमेशा उसके पास उपलब्ध होते हैं. राम शाह ने कहा,’ इस तरह मैं सड़क पर कभी परेशान नहीं होता और मुझे कभी कोई जुर्माना नहीं देना पड़ता.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।