जियो फाइबर के लिए वाट्सएप से ऐसे कीजिये रजिस्टर
जियो ने जियो फाइबर सर्विस को अपने उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च कर दिया है. जिसमें वह यूजर्स को कई आकर्षक ऑफर्स भी दे रहा है. कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली सबसे तेज ब्रॉडबैंड सर्विस है. इसमें इंटरनेट की स्पीड 100Mbps से लेकर 1Gbps तक मिलेगी. इस एक सर्विस की मदद से वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग, इंटरनेशनल कॉलिंग, टीवी, एंटरटेनमेंट ओटीटी ऐप्स, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी, वर्चुअल रियलिटी जैसे कई लाभ मिलेंगे. जियो फाइबर सर्विस का रजिस्ट्रेशन वॉट्सऐप की मदद से भी किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी ने एक नंबर 7000870008 रिलीज किया है.
वाट्सएप से रजिस्ट्रेशन स्टेप बाई स्टेप
सबसे पहले फोन में 7000870008 नंबर को सेव करें.
अब वॉट्सऐप ओपन करके कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें.
7000870008 नंबर को सेव किए गए नाम से सर्च करें.
आपको इस नंबर पर HELLO लिखकर वाट्सएप मैसेज करना है.
आपके पास जियो फाइबर की फोटो, यूट्यूब वीडियो, ई-ब्रोशर और रजिस्ट्रेशन लिंक आ जाएगी.
www.jio.com/fiber पर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के लिए www.jio.com पर जाएं या MyJio ऐप डाउनलोड करें. यहां Jio Fiber के पेज पर क्लिक करें.
यूजर जहां पर जियो फाइबर सर्विस लेना चाहते हैं उस लोकेशन को डालकर कन्फर्म करें.
अब अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल की डिटेल देकर जनेरट OTP पर क्लिक करना है.
अब फोन पर आए OTP को डालकर उसे वैरिफाई करें.
एक बार फिर घर या ऑफिस के ऐड्रेस को डालकर प्रोसिड करें.
आपके बताए गए ऐड्रेस पर जियो फाइबर का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. इसके बाद कंपनी आपसे संपर्क करेगी.