पाकिस्तानी वीडियो ने दिखाया कोहली और धवन को 2025 वर्ल्ड कप में पाक टीम में, लोगों ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन समेत कुछ स्टार खिलाड़ियो को 2025 में पाकिस्तान के लिए खेलते दिखाए जाने के बाद भारतीय फैंस ने इस वीडियो को जमकर ट्रोल किया है. पाकिस्तानी यूजर्स द्वारा अपने देश के डिफेंस डे पर शेयर किए गए इस काल्पनिक वीडियो में भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध के बाद पाकिस्तान की जीत की कल्पना की गई है
इसके बाद कमेंटेटर घोषणा करता है कि 2025 में श्रीनगर क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में बाबर आजम और विराट कोहली पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इस वीडियो में कोहली और धवन के अलावा रवींद्र जडेजा और अश्विन को भी पाकिस्तानी टीम का हिस्सा दिखाया गया है. इस मैच को घर पर टीवी में देखते हुए एक लड़की अपने पिता से कहती है, देखना आज तो विराट कोहली ही मैच जितवाएंगे.’ इस पर उसके पिता कहते हैं,’विराट कोहली ना पहले भारत की टीम में होता था.’ जिस पर वहां मौजूद एक बच्चा हैरान होकर कहता है, ‘कौन भारत?’, जिस पर वह व्यक्ति मुस्कुराता है.
Pakistan cricket team playing in Srinagar, Virat Kohli playing for Pakistan. Just some regular delusions, nothing else. pic.twitter.com/swBnUp3ShM
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) September 4, 2019
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने इस वीडियो को ‘नियमित भ्रम’ करारे देते हुए शेयर किया है. इसके बाद भारतीय फैंस ने इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘डियर पाकिस्तानियों हर सपने की एक सीमा होती है.’वहीं एक यूजर ने लिखा है,’आज कोहली जितवाएंगे’-यहां तक कि 2025 का बच्चा भी जानता है कि बाबर पर भरोसा नहीं करना है.एक और यूजर ने लिखा है,’आप ने मेरी नींद बर्बाद कर दी, ऐसे फनी वीडियो रात में मत पोस्ट किया कीजिएगौर करने वाली बात है कि विराट कोहली ने अब तक पाकिस्तान में एक भी मैच नहीं खेला है और उन्होंने अपने 11 साल लंबे करियर में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.