मोदी की बुराई करते पाकिस्तानी मंत्री को लगा करंट, कहा झटके के लिए मोदी जिम्मेदार
पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख राशिद अहमद को शुक्रवार को एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते वक्त माइक से करंट लग गया. दरअसल कश्मीर के लोगों के समर्थन में प्रधानमंत्री इमरान खान ने देशभर के लोगों से शुक्रवार दोपहर को सड़क पर उतरने के लिए कहा था. राशिद भी एक सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उनके साथ यह हादसा हुआ. करंट लगने के बाद वह थोड़े चौके और फिर उन्होंने इस झटके के लिए भी मोदी को ही जिम्मेदार बताया.
दरअसल, राशिद माइक पर जनता से कह रहे थे, “मोदी हम तुम्हारी नीयतों से वाकिफ हैं.” इतना कहते ही उन्हें करंट का जोरदार झटका लग जाता है. इसके बाद वे कहते हैं, “करंट लग गया, खैर कोई बात नहीं, मेरा ख्याल है करंट आ गया. मोदी इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकता.” करंट लगने के बाद राशिद हैरान रह गए और जैसे ही वह करंट लगने की बात कहते हैं वहां मौजूद लोग जोर से हंसने लगते हैं.
#Pakistan railway minister suffers electric shock from mic while addressing a rally during #KashmirHour, just after he mentions PM Modi in the speech. ?
These are probably signs from God, urging #Pakistan to stop this non-sense. Please listen!? @gauravcsawant @bhartijainTOI pic.twitter.com/N3fcqjPrhN
— NooriBadat (@NooriBadat) August 30, 2019
कुछ पहले कहा था भारत-पाकिस्तान के बीच होगी जंग
28 अगस्त को रावलपिंडी दौरे पर गए राशिद ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच जंग होने की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था, अक्टूबर नहीं तो नवंबर में तो दोनों मुल्कों में इस मुद्दे पर जंग शुरू हो ही जाएगी. संयुक्त राष्ट्र को कश्मीर में जनमत संग्रह कराना चाहिए. इसके बाद राशिद अगस्त के मध्य में लंदन गए थे. वहां पाकिस्तान के ही कुछ लोगों ने उस पर अंडे बरसाए थे. बाद में लंदन पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में भी लिया था. इन लोगों ने रिहाई के बाद वीडियो जारी कर कहा था कि राशिद और उनकी सरकार लोगों पर जुल्म ढा रही है.
भारत में लोग लेने लगे मजे
ये वीडियो वायरल होते ही भारतीय यूजर्स शेख राशिद अहमद के मजे लेने लगे. उनका कहना था कि इनको को मोदी के नाम से ही करंट लग रहा है, अगर वे सामने चले गए तो इनका क्या होगा.