घास खाते शेर का वीडियो वायरल, फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने बतायी घास खाने की वजह
कहते हैं शेर चाहे जितना भी बूढा हो जाए कभी घास नहीं खाता. लेकिन इन दिनों शेर के घास खाता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर खड़ा है और घास खा रहा है. शेर को मांसाहारी खाने की आदतें होती हैं. सो यहां शेर को घास खाता देख लोग हैरान हैं.
एक यूजर ने लिखा- क्या आपने कभी शेर को घास खाते देखा है? वहीं एक यूजर ने लिखा- शेर घास चर रहा है. क्या ये नॉर्मल है? इसपर गुजरात फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने ट्वीट करते हुए बताया कि शेर ऐसा क्यों कर रहा है. उन्होंने लिखा- ‘जब शेर का पेट खराब होता है तो वो उल्टी करने के लिए घास खाता है.’ डिपार्टमेंट ने ट्वीट करते हुए बताया कि ये वीडियो खंभा जंगल का है. जहां शेर घास खाता दिख रहा है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।'Kitna Bhi Bhookha Ho, Sher Kabhi Ghas Nahi Khata’ (However hungry, a lion will never eat grass). Watch an Asiatic lion eating grass in Gujarat#GujaratLion pic.twitter.com/MknZT8eoLn
— TOIRajkot (@TOIRajkot) August 29, 2019