रिलीज के पहले दिन ही ‘साहो’ को हुआ करोड़ों का नुकसान, ये है वजह
प्रभास की ‘फिल्म’ साहो की चर्चा इस फिल्म का ऐलान होने के बाद से ही हो रही है. अब दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और ये फिल्म रिलीज हो गई है. लेकिन प्रभास की फिल्म को पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. दरअसल यह फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज की गई है. लेकिन देश के कई सिनेमाघरों में इस फिल्म का कंटेंट डाउनलोड नहीं हो पा रहा है. इस वजह से कई सिनेमाघरों में सुबह के शो रिलीज नहीं हो पाए है, और सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक के शो कैंसिल कर दिए गए है. ऐसे में इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को तो निराशा हाथ लगी है, वहीं फिल्म के मेकर्स को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचा है.
साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी भी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. साहो को इस साल की ब्लाकबस्टर फिल्म माना जा रहा है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर रोमांस करते हुए भी नजर आने वाले हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।