वेस्टइंडीज में पहला टेस्ट जीतने के बाद विराट और टीम के साथ अनुष्का की मस्ती, देखिये वीडियो
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अपना पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी और कुछ साथ खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें यह सभी लोग एक बॉट में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और रविचंद्रन एक बॉट में बैठे हुए हैं और पोज दे रहे हैं. सभी लोग वीडियो में काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram#Repost @rahulkl with @get_repost ・・・ Endless blues ??
A post shared by Mayank Agarwal (@mayankagarawal) on
भारत ने वेस्टइंडीज को एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 318 रन से हराकर विदेशी धरती पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले भारत ने टी-20 और वनडे सीरीज में भी विंडीज के खिलाफ जीत हासिल की. इतनी साड़ी जीत के बाद थोड़ी मस्ती तो बनती है ना.
View this post on InstagramSeaside + sunset + good company⭐️☺️
A post shared by Ravichandran Ashwin (@rashwin99) on
View this post on InstagramIn a world where you can be anything , be kind. ?&✨ #LoveAndLightProject @nushbrand
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
View this post on InstagramA post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on