इस शहर के लोग मांग रहे हैं अपने ना होने का सबूत, बदले में देंगे 8 करोड़
जर्मनी के 18वें बड़े शहर बीलफेल्ड को लेकर एक मजाक उड़ाया जाता है कि उसका अस्तित्व नहीं है. इसकी शुरुआत 1994 में हुई थी. तब से लेकर शहर के अस्तित्व पर जोक बन रहे हैं और यह पूरी दुनिया में फैले. इससे तंग आकर मेयर ने घोषणा की कि जो भी यह साबित करेगा कि शहर का अस्तित्व नहीं है. उसे 1.1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपए) इनाम में दिए जाएंगे. घोषणा से जुड़ा ट्वीट सोशल मीडिया पर बुधवार से वायरल हो रहा हैं.
दरअसल, 800 साल पुराने इस शहर के बारे में लंबे समय से मजाक उड़ाया जा रहा था कि यह शहर है ही नहीं. यह जोक इंटरनेट पर 1994 में सामने आया था. उस वक्त कंप्यूटर साइंस के एक स्टूडेंट ने इंटरनेट पर शहर के मौजूद नहीं होने का दावा किया था. तब मजाक में कहा गया था कि जिस जगह की खासियत नहीं होती, उसका अस्तित्व ही नहीं होता है. इस पर जमकर जोक बने और पूरी दुनिया में फैलते गए, जो अब तक जारी हैं.
मेयर की घोषणा से मजाक पर लगाम
बीते 24 सालों से बन रहे मजाक से तंग आकर मेयर ने इनाम देने की घोषणा की. हालांकि, इस घोषणा से वे लोग सकते में हैं, जो इस मजाक को जोर-शोर से फैलाने में लगे थे. शहर के मार्केटिंग हेड ने कहा है- इस कदम से मूर्खतापूर्ण मजाक करने वालों पर लगाम लगेगी. बीलफेल्ड के मेयर की ओर से कहा गया है, ‘कॉन्सपिरेसी थ्योरी’ को साबित करने वाले को ‘अकाट्य’ प्रमाण देने होंगे.