मंगल ग्रह पर 3 दिन तक घूमिये केवल इतने रूपये खर्च कर
मंगल ग्रह पर जाने की इच्छा रखने वालों के लिए हॉलीडे वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने धरती पर ही कृत्रिम ग्रह तैयार किया गया है. मंगल ग्रह जैसा दिखने वाला आर्टिफिशियल प्लेनेट उत्तरी स्पेन की गुफाओं में तैयार किया गया है. कंपनी ने पर्यटकों को यहां तीन दिन और रातें बिताने का ऑफर दिया है. इसके लिए 4.80 लाख रुपए चुकाने होंगे.
Have you ever dreamed of becoming an astronaut? You can now book a weekend trip to “Mars” on TripAdvisor. https://t.co/QBboqsdsRP pic.twitter.com/EFFGGUPg9T
— TripAdvisor (@TripAdvisor) August 21, 2019
कंपनी का कहना है इस जगह पर आने के लिए पर्यटक को पहले 30 दिन के प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा. इसमें उन्हें तीन हफ्ते की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा पर्यटक को शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत बनाने के लिए 3 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद उन्हें 3 दिन और रातों के टूर पर जाने की अनुमति मिलेगी. पर्यटकों को खास उपकरण पहनकर ही इस कृत्रिम मंगल पर जाना होगा.
कृत्रिम मंगल धरती से 196 फीट की ऊंचाई पर है और यहां 1.4 किलोमीटर लंबी गुफा है. दावा है कि गुफा में बिल्कुल मंगल ग्रह जैसी स्थिति देखने को मिलेगी. यहां पहुंचने के बाद दुनिया और लोग आपकी पहुंच से दूर हो जाएंगे. इसका पहला ट्रायल हो चुका है. एजेंसी ने इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।