रक्षाबंधन: इस मुहूर्त में राखी बाँधने से मिलेगा विशेष फल
इस साल रक्षाबंधन 15 अगस्त को है. स्वतंत्रता दिवस के साथ भाई-बहन के प्यार का पर्व मनाया जाएगा. इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है. इसलिए पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा. तो इस बार बहनों को भाई की कलाई पर प्यार की डोर बांधने के लिए मुहूर्त का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रक्षाबंधन पर लगभग 13 घंटे तक शुभ मुर्हूत रहेगा. जबकि दोपहर 1:43 से 4:20 तक राखी बांधने का विशेष फल मिलेगा.
15 अगस्त की सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शाम 6 बजकर 01 मिनट तक राखी बांध सकेंगी. राखी बांधने के लिए 12 घंटे 58 मिनट का समय मिलेगा. शुभ मुहूर्त दोपहर में साढ़े तीन घंटे रहेगा. इस बार 19 साल बाद रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ मनाया जाएगा. चंद्र प्रधान श्रवण नक्षत्र का संयोग बहुत ख़ास रहेगा. सुबह से ही सिद्धि योग बनेगा जिसके चलते पर्व की महत्ता और अधिक बढ़ेगी. इसी दिन योगी अरविंद जयंती, मदर टेरेसा जयंती और संस्कृत दिवस भी मनाया जाएगा.