जडेजा का जलवा : अम्पायर को गुस्से से घूरा तो दे दी वाइड बॉल
टीम इण्डिया आजकल वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा मैच 11 अगस्त को खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस मेथड से 59 रनों से अपने नाम किया. रविंद्र जडेजा ने 16 गेंद पर नॉटआउट 16 रन बनाए और 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया. बल्लेबाजी के दौरान जडेजा ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on InstagramA post shared by Cricket.Today (@cric.today) on
पारी का आखिरी ओवर था और कार्लोस ब्रैथवेट गेंदबाजी कर रहे थे. पहली दो गेंद पर एक ही रन आया था और रविंद्र जडेजा स्ट्राइक पर थे. ब्रैथवेट तीसरी गेंद के दौरान दिशा से भटके और गेंद विकेट से काफी दूर थी, जडेजा ने इसे छोड़ दिया. अंपायर ने इसे तुरंत ही वाइड गेंद करार नहीं दिया, लेकिन जब जडेजा ने अंपायर की तरफ घूरकर देखा तो अंपायर ने इसे वाइड गेंद करार दिया.
हालांकि ब्रैथवेट अंपायर के फैसले से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने हताशा के साथ रविंद्र जडेजा की तरफ देखा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 279 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 125 गेंद पर 120 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए. बारिश के चलते वेस्टइंडीज को 46 ओवर में 270 रनों का टारगेट मिल गया था, जिसके बाद कैरेबियाई टीम 42 ओवर में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई.