न कोई धुँआ ना क्रीम, स्मार्टफोन से भगाइए मच्छर
गर्मी और बारिश इन दोनों मौसम में मच्छर जैसे कहर बनकर टूटते हैं. कई बार तो ये इतने ढीठ होते हैं कि किसी भी अगरबत्ती का इनपर असर नहीं होता. और ये मछार भगाने वाली अगरबत्ती का धुंआ ऐसा होता है कि मच्चारों पर असर हो न हो खुद हमपर जरूर इसका असर होने लगता है.
लेकिन मच्छरों को भगाने का एक और तरीका है, जिसमें आपकी मदद आपका स्मार्टफोन कर सकता है. अपने स्मार्टफोन पर एक ऐसा ऐप डाउनलोड कीजिए जो हाई फ्रीक्वेंसी आवाज़ें निकालता है. मच्छरों को ये आवाज़ बिलकुल पसंद नहीं और वो ये आवाज़ सुन कर आपके आस-पास नहीं मंडराएँगे. अपने फ़ोन पर hertzier डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिए.
केवल मच्छर ही सुनेंगे ये आवाजें
फ्री-वर्ज़न पर कुछ साउंड लॉक्ड हैं लेकिन अगर आप करीब 60 रुपए खर्च करके ये ऐप खरीदेंगे तो इसमें मच्छरों से लड़ने के लिए तरह-तरह की आवाज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं. मच्छरों को भगाने के लिए जिस हाई फ्रीक्वेंसी आवाज़ का इस्तेमाल किया जाता है उसे आप और हम नहीं सुन सकते हैं. ये आवाज़ मच्छरों के लिए कितनी तेज़ होगी यह भी आप एक स्लाइडर की मदद से चुन सकते हैं