अब जानिये कितनी बार फॉरवार्ड हुआ वाट्सएप से आपका मैसेज
वॉट्सऐप ने भारत में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए नया फीचर जारी किया. इस फीचर का नाम ‘फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज’ है. इस फीचर की मदद से यूजर अब पता लगा सकेंगे कि मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड हुआ है. यानी कोई फॉरवर्डेड मैसेज यूजर को पांच बार से ज्यादा मिलता है, तो वो उस मैसेज के बारे में जान जाएगा.
वॉट्सऐप के सेंड मैसेज को सिलेक्ट करके इंफो में जाकर इस बात का पता लग जाता है कि मैसेज डिलीवर कब हुआ और उसे कब पढ़ा गया. इस इंफो में अब फॉरवर्डेड का नया विकल्प आएगा. इसमें इस बात की जानकारी होगी कि मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है.
वाट्सएप अपडेट कर यूज कर सकते हैं फीचर
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को वॉट्सऐप अपडेट करना होगा. वॉट्सऐप इस फीचर की पिछले कुछ समय से टेस्टिंग कर रहा था. अब किसी फॉरवर्डेड मैसेज में नया लेबल तभी दिखेगा, जब वो पांच बार से ज्यादा फॉरवर्ड किया गया हो. एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स को इस फीचर का फायदा मिलेगा.
छोटे होंगे टेक्स्ट
मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है, यह भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड पॉलिसी से जुड़ा होगा. वो लंबे टेक्स्ट मैसेजेज को भी छोटा करेगी. यूजर्स को उस वक्त भी नोटिफिकेशन आएगा जब वो कोई मैसेज बार-बार दूसरों को भेज रहे हों. फॉरवर्डेड मैसेज अब स्पेशल डबल एरो आइकन के साथ आएंगे.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।