राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में है 559 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल), विशाखापत्तनम ने विभिन्न श्रेणी में 559 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके तहत जूनियर ट्रेनी और ऑपरेटर कम मशीन (ओसीएम) ट्रेनी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2019 है. पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित जानकारी इस प्रकार है :
जूनियर ट्रेनी, कुल पद : 530 (अनारक्षित 213)
(विषय और ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
मेकेनिकल, कुल पद : 260 (अनारक्षित 104)
योग्यता : मैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ फिटर/ मशीनिस्ट/ मिल राइट /टर्नर ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई और एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
अथवा मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
इलेक्ट्रिकल, कुल पद : 115 (अनारक्षित 46)
योग्यता : मैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ इलेक्ट्रिशिनय ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई और एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
अथवा इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
मेटालॉर्जी, कुल पद : 86 (अनारक्षित 35)
योग्यता : मैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ मेटालॉर्जिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
केमिकल, कुल पद : 43 (अनारक्षित 17)
योग्यता : मैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई और एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए .
इलेक्ट्रिॉनिक्स, कुल पद : 05 (अनारक्षित 02)
योग्यता : मैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ इलेक्ट्रिॉनिक्स/ इलेक्ट्रिॉनिक्स मकेनिक / मकेनिक कम ऑपरेटर /इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशंस सिस्टम/ मकेनिक इंडस्ट्रीयल इलेक्ट्रिॉनिक्स ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई और एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
अथवा इलेक्ट्रिॉनिक्स/ इलेक्ट्रिॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन / इलेक्ट्रिॉनिक्स एवं टेली कम्यूनिकेशन / टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
इंस्ट्रूमेंटेशन, कुल पद : 09 (अनारक्षित 04)
योग्यता : मैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई और एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
अथवा इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
सिविल, कुल पद : 02 (अनारक्षित 01)
योग्यता : मैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ सिविल इंजीनियर असिस्टेंट ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई और एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
अथवा सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
रिफैक्टरी, कुल पद : 10 (अनारक्षित 04)
योग्यता : मैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ रिफैक्टरी टेक्निशियन ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई और एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
अथवा सिरामिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
ऑपरेटर कम मशीन ट्रेनी, कुल पद : 29 (अनारक्षित 13)
योग्यता : मैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ किसी भी ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई और एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
अथवा किसी भी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
उपरोक्त योग्यता के साथ उम्मीदवार के भारी वाहन (एचएमवी) चलाने का लाइसेंस होना चाहिए.
सूचना :
– सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आईटीआई या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए.
– एससी एवं एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आईटीआई या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए.
-इंटरमीडिएट/बीए/बीएससी उम्मीदवार योग्य होने पर आवेदन कर सकते हैं.
-बीई/बीटेक/एमबीए/बीएचएमस/बीएल या पोस्ट ग्रुजुएट उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं होंगे.
वेतनमान : 16,800 रुपये.
-प्रशिक्षण अवधि में पहले साल 10,700 रुपये और दूसरे साल 12,200 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया :
– ऑनलाइन परीक्षा, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा.
– परीक्षा दो भागों में होगी. पहले भाग में 75 और दूसरे भाग में 75 प्रश्न होंगे.
-पहले भाग में जनरल एप्टीट्यूड (अर्थमेटिक, रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन), जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.
– दूसरे भाग में संबंधित विषय से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे.
– प्रश्नपत्र इंग्लिश और तेलगू भाषा में होगा.
-अंतिम रूप से चयन के बाद उम्मीदवारों को दो साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
-प्रशिक्षण अवधि में आईटीआई योग्यता वाले उम्मीदवारों को एक साल के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास केन्द्र में विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.
ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र :
-भुबनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, काकीनाडा, मुंबई, पटना, रांची, राजामुंद्री, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, विजयनगरम.
-उम्मीदवार उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों में से एक का चयन कर सकते हैं.
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष.
– आयु सीमा में ओबीसी आवेदकों के लिए तीन वर्ष, एससी/ एसटी आवेदकों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों के लिए 10 वर्ष की छूट होगी.
आवेदन शुल्क
– 300 रुपये सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए.
-एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.
– शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग से करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट www.vizagsteel.com पर लॉगइन करें. यहां होमपेज पर आपको करियर लिंक नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.
– इसके बाद नई विंडो खुलेगी. यहां रिक्रूटमेंट इंफॉर्मशन सेक्शन में जाएं. इसके तहत दिए गए जूनियर ट्रेनी रिक्रूटमेंट एवं ओसीएम ट्रेनी (Rectt Advt No. 04/2019) लिंक पर क्लिक करें.
– ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें.
– इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसी विडों पर दिए गए क्लिक हियर टू रजिस्टर फॉर जूनियर ट्रेनी रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
– ऐसा करने पर नया यूआरएल खुलेगा. यहां ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक विंडो खुलेगी. इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें.
– फिर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. इसके बाद मांगी गई बेसिक जानकारियां दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें.
– अब आपके ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा. इसे अपने पास नोट कर लें.
– फिर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 50 केबी) और हस्ताक्षर (अधिकतम 20 केबी) स्कैन करके अपलोड करें. फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद अन्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें.
– फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांचने के लिए ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करें.
– इस तरह भरा हुआ आवेदन प्रदर्शित हो जाएगा. यदि कोई सुधार करना है तो ‘एडिट’ बटन पर क्लिक करें.
– अगर सभी जानकारियां सही हैं तो ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें.
– फिर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 21 अगस्त 2019
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.vizagsteel.com
फोन : 0891-2740405