डीआरडीओ में है बम्पर वेकेंसी, जानिए पोस्ट डिटेल्स

Spread the love

डिफेंस रिरसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने एडमिन एंड अनाइड कैडर के पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इसके तहत विभिन्न श्रेणी के कुल 224 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें स्टेनोग्राफर, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, सिक्योरिटी असिस्टेंट और क्लर्क समेत अन्य कई पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 है. रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है :

स्टेनोग्राफर ग्रेड-II (अंग्रेजी टाइपिंग), पद : 13 (अनारक्षित-12)
योग्यता : बारहवीं पास होने के साथ ही स्टेनोग्राफी/टाइपिंग में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
वेतनमान : पे-मैट्रिक्स लेवल-4 के अनुसार 25,500 से 81,100 रुपये।

एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट-ए (अंग्रेजी टाइपिंग), पद : 54 (अनारक्षित-33)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल से बारहवीं की परीक्षा पास की हो और कम्प्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.

एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट-ए (हिन्दी टाइपिंग), पद : 04 (अनारक्षित-03)
योग्यता : बारहवीं पास होने के साथ ही कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.

स्टोर असिस्टेंट-ए (अंग्रेजी टाइपिंग), पद : 28 (अनारक्षित-21)
योग्यता : बारहवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास हो और अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.

स्टोर असिस्टेंट-ए (हिन्दी टाइपिंग), पद : 04 (अनारक्षित-02)
योग्यता : बारहवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास हो और हिन्दी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.

सिक्योरिटी असिस्टेंट-ए , पद : 40 (अनारक्षित-27)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास हो और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होने के अलावा निर्धारित शारीरिक मापदंड पूरे करता हो.

READ  वेस्टर्न रेलवे ने इन पदों पर जारी की है रिक्तियां, जानिये पोस्ट संबंधी डिटेल

क्लर्क (कैंटीन मैनेजर ग्रेड-III), पद : 03 (अनारक्षित)
योग्यता : दसवीं पास होने के साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
– इसके साथ ही कैंटीन मैनेजमेंट के कार्य में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो.

असिस्टेंट हलवाई-कम-कुक, पद : 29 (अनारक्षित-25)
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ ही कुकिंग का कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो.

व्हीकल ऑपरेटर-ए, पद : 23 (अनारक्षित-17)
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास हो और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
– मोटर मेकेनिज्म की जानकारी होने के साथ ही ड्राइविंग का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो.

फायर इंजन ड्राइवर-ए, पद : 06 (अनारक्षित)
योग्यता : दसवीं पास होने के साथ ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो और निर्धारित शारीरिक मापदंडों को पूरा करता हो.

फायरमैन, पद : 20 (अनारक्षित-14)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए.
– शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ ही निर्धारित शारीरिक मापदंडों का पूरा करता हो.
वेतनमान (उपरोक्त 211 पद) : पे-मैट्रिक्स लेवल-2 के अनुसार  19900 से 63200 रुपये.

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष.

आवेदन शुल्क :
– सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये.
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.
– एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

चयन प्रक्रिया :
– योग्य उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) (टियर-1 और टियर-2) और ट्रेड/स्किल/फिजिकल फिटनेस टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.

आवेइन प्रक्रिया : 
– उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.drdo.gov.in) पर लॉगइन करना होगा. होमपेज खुलने पर सबसे पहले दाईं ओर दिए गए सेक्शन में संबंधित लैबोरेटरी/इस्टेब्लिशमेंट का चयन करना होगा.
– इसके लिए इसके तहत दिए गए सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (सीईपीटीएएम) ऑप्शन पर क्लिक करें.
– ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर CEPTAM NOTICE BOARD [CEPTAM-09 RECRUITMENT]ceptam drdo 2015 लिंक दिखाई देगा.
– इस लिंक पर क्लिक करने पर एक नया वेबपेज खुलेगा. अब नए पेज पर Online Application for Admin & Allied cadre under CEPTAM-09/A&A Advertisementceptam drdo 2015 लिंक पर क्लिक करें.
– ऐसा करते ही एक और पेज खुल जाएगा. इस पेज पर CEPTAM-09/A&A ADVERTISEMENT ( EMPLOYMENT NEWS DATE 21- 27 SEP 2019 ) ऑप्शन दिखाई देगा.
– इस पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा. इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें.
– अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.

READ  एसएससी ने 1564 भर्तियों को लेकर जारी किया नया नोटिस, अंतिम तारीख से पहले करें अप्लाई

महत्वपूर्ण तिथि : 
– ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर 2019

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange