ज्वालामुखी में गिरे पति को भी मौत के मुंह से खींच लायी पत्नी

Spread the love

हनीमून के दौरान सुप्त ज्वालामुखी में 50 फीट नीचे गिर गए पति को  पत्नी ने साहस से बचा लिया। घटना 18 जुलाई की है। फ्लोरिडा के क्ले चेस्टैन और उनकी पत्नी एकैमी ने हनीमून के लिए कैरेबियाई सागर स्थित माउंट लियमाइगा पर्वत के सेंट किट्‌स की चोटी वाले इलाके को चुना था।

दोनों ने 3700 मीटर की चढ़ाई चढ़ी। ज्वालामुखी के पास पहुंचकर क्ले गिर गए। घटना के वक्त दोनों के पास कोई नहीं था। पत्नी ने धैर्य बनाए रखा और साहस दिखाते हुए पहले पति को बाहर निकाला और फिर जख्मी पति को सहारा देकर 3.2 किमी दूर बेस तक पहुंची। क्ले के सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थी। बेस से फोर्ट लॉडरडेल और फिर 20 लाख रुपए में मेडिकल चार्टर्ड प्लेन बुक कर फ्लोरिडा पहुंचे। यहां इलाज के बाद चेस्टैन अब खतरे से बाहर हैं।

हरियाली की चाहत क्रेटर में खींच ले गई

ये कपल पहाड़ पर था। इसी दौरान ज्वालामुखी के क्रेटर की गहराई में मौजूद हरियाली ने इन्हें अपनी तरफ आकर्षित किया। चेस्टैन हालांकि, गहराई से डरते हैं। फिर भी वे खुद को रोक नहीं सके और नीचे उतारते चले गए। खड़ी ढलान होने से उनका पैर फिसला और वे लुढ़कते हुए चट्‌टान से जा टकराए।

सिर में चोट लगने पर चेस्टैन जोर से मदद को चिल्लाए, लेकिन वहां कोई नहीं था। न ही कोई मोबाइल सेवा थी। ऐसे में पत्नी एकैमी को ही क्ले को सहारा देकर बेस तक ले जाना था। उन्हें बेस तक पहुँचने में तीन घंटे का समय लग गया था।

डॉक्टर्स के मुताबिक, ‘‘चेस्टैन को सिर, नाक और गर्दन में चोंटे हैं। खोपड़ी में चोट लगने के कारण खून काफी बह गया, लेकिन उनकी कोई भी हड्‌डी नहीं टूटी है। वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’’

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange