भारत सहित 11 देश के फिल्ममेकर मिलकर बना रहे हैं यूएन के लिए यह फिल्म
फिल्म आईएमकलाम का डायरेक्शन करने वाले नीला मदहाब पांडा को यूनाइटेड नेशंस ने जलवायु परिवर्तन पर बनने वाली फिल्म के लिए चुना है। इस फिल्म के लिए दुनिया भर के 11 फिल्म मेकर्स की टीम बनाई गई है।
इस फिल्म का नाम ‘इंटरडिपेन्डेन्स’ हो सकता है। इस ज्वलंत मुद्दे पर बात करते हुए मेकर्स दिखाएंगे कि यह उनके देश को कैसे प्रभावित करेगा। टीम में नीला मदहाब के अलावा फौजी बेन्सैदी (मोरक्को), आसा हजोरलिफ़्सडॉटिर (आइसलैंड), महामत-सालेह हारून (साहेल रीजन के चाड से कान्स विनर), सैलोम लामास (पुर्तगाल), बेटिना ओबेरली (स्विटजरलैंड), शाहबानू सादात (अफ़गानिस्तान), सिल्वियो सोल्दिनी (इटली), लियोन वांग (चीन) और कारिन विलियम्स (न्यूजीलैंड) शामिल हैं।
टीम का हिस्सा बनने पर खुश हैं नीला: नीला वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाने पर खुश हैं। नीला कहते हैं, “11 मेकर्स में ऑस्कर विजेता, कान्स, बर्लिन जैसे फेस्टिवल में वाह-वाही बटोर चुके लोग एक अद्वितीय मुद्दे के लिए इकट्ठा हुए हैं। फिल्म इटली से शुरू होगी और पूरी दुनिया को इसमें दिखाया जाएगा। इसका मकसद जिस दुनिया में हम रहते हैं, उसके बारे में हर एक को जागरुक करना है।”