धोनी के माता पिता क्यों चाहते हैं वे संन्यास ले लें, जानिये वजह
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा चल रही है। ऐसा माना जा रहा था कि धौनी आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे, लेकिन फिलहाल उनकी तरफ से या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। धौनी के संन्यास की खबरों को लेकर क्रिकेट फैन्स भी दो हिस्सों में बंट गए हैं, कुछ चाहते हैं कि धौनी क्रिकेट को अब अलविदा कह दें तो कुछ चाहते हैं कि धौनी फिलहाल खेलते रहें। इस बीच धौनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी की मानें तो उनके माता-पिता नहीं चाहते हैं कि वो और क्रिकेट खेलें।
केशव ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया ‘मैं रविवार को धौनी के घर गया था और उनके माता -पिता से बात हुई। उन्होंने कहा, धौनी को अब क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए। मैंने कहा- नहीं, उसे एक और साल खेलना चाहिए। अच्छा होगा अगर वो टी 20 विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहे। उन्होंने इस बात का विरोध किया और कहा, नहीं उसे अब इस बड़े घर की देखभाल करनी चाहिए। इस पर मैंने कहा, जब आपने इतने दिनों तक इस घर की देखभाल की है तो फिर एक साल और इंतजार कर लीजिए।’
धौनी ने विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में 50 रन तो बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। धौनी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए और भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया में अब धौनी की जिम्मेदारी कुछ बदली हुई नजर आ सकती है।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।