अपने रियल फेस से बनी इमोजी से एक्सप्रेस कीजिये फीलिंग, जानिए बनाने का तरीका

Spread the love

आज (17 जुलाई) वर्ल्ड इमोजी डे है। चैटिंग ऐप्स और सोशल मीडिया पर इमोजी आपके रिएक्शन का बेस्ट ऑप्शन है। एक इमोजी आपके खुशी, नाराजगी कुछ भी आसानी से जाहिर कर देता है। वॉट्सऐप पर आप अपने रियल फेस वाले स्टीकर बना सकते हैं। यानी आप अपने चेहरे के हाव-भाव वाले स्टीकर को इमोजी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें बनाने के लिए आपको फोन में कुछ ऐप्स और अपने अलग-अलग एक्सप्रेशन वाले फोटो की जरूरत होगी।

ऐसे तैयार किए जाते हैं स्टीकर

2 ऐप्स की होगी जरूरत

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे। एंड्रॉइड यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।

बैकग्राउंड इरेजर

इस ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड मिटा सकते हैं। ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ, उसे इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल की मदद से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें।

इसके साथ, यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे कम्प्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से इरेज कर लें। बाद में फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप फोटो या नाम के कम से कम 3 स्टीकर तैयार कर लें। ये फोटो ही स्टीकर का काम करेंगे।

पर्सनल स्टीकर ऐप

आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो PNG फॉर्मेट में सेव फोन की सभी फाइल यहां नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगी इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
READ  गूगल ने लॉन्च किया वीडियो गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'स्टेडिया'

स्टीकर सेंड करने की प्रोसेस

    • वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे स्टीकर सेंड करना है।
    • अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
    • यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
    • स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गी लिस्ट से बनाया गया स्टीकर सिलेक्ट करें।
    • स्टीकर पर टैब करें वो सेंड हो जाएगा।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange