चंद्रग्रहण 2019: इस समय से बंद हो जायेंगे मंदिर के द्वार
16 जुलाई को चंद्रग्रहण होने के कारण शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के पट शाम को चार बजे सूतक लगने के कारण बंद हो जाएंगे। जो दूसरे दिन बुधवार सुबह खुलेंगे। यानि चंद्रग्रहण के कारण 13 घंटे मंदिर के आराध्य के दर्शन नहीं हो सकेंगे।
भारतीय समय के अनुसार यह रात में 1 बजकर 31 मिनट पर, ग्रहण का मध्य भर में 3 बजकर 1 मिनट ,एवं चन्द्र ग्रहण का मोक्ष 4 बजकर 30 मिनट पर होगा। ग्रहण की कुल अवधि 2 घंटे 59 मिनट होगी। भारत के साथ ही यह ग्रहण आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में भी दिखाई देगा।
मंगलवार शाम की आरती मंदिर के बाहर दीपक जलाकर की जाएगी। शाम को चार बजे से रात नौ बजे तक सत्संग होगा। दूसरे दिन सुबह साढ़े चार बजे मंदिर के पट भक्तों के लिए खोले जाएंगे। चंद्रग्रहण का सूतक के कारण करीब 13 घंटे मंदिर के पट बंद रहेंगे। दूसरे दिन भक्तों को आराध्य दर्शन देंगे।