ऋतिक और टाइगर के दमदार एक्शन के साथ ‘वॉर’ का टीजर रिलीज, अभी देखें
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर को देखकर इन दोनों ही अभिनेताओं के फैन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। फिल्म वॉर का टीजर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है. वॉर के टीजर वीडियो में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के धमाकेदार एक्शन के साथ वाणी कपूर का हॉट लुक भी देखने को मिल रहा है।
इस पूरे टीजर में दोनों एक्टर्स के बीच सिर्फ एक्शन दिख रहा है। देखें वीडियो-
‘वॉर’ का टीजर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। इसके साथ ही मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी आउट किया गया है।
इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्टर किया है और फिल्म 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते थे कि फिल्म को लेकर किसी भी तरह की जानकारी बाहर जाए। यही वजह है कि फिल्म से जुड़ी कोई भी इन्फॉर्मेशन या सीन की तस्वीरें सामने नहीं आईं।